विधायक मदान ने सामान्य अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का किया लोकार्पण
1.04 करोड़ की लागत से लगाई गई है अति आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन
सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने सोमवार को सामान्य अस्पताल में 1.04 करोड़ रूपये की लागत से लगाई गई अति आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस अल्ट्रासाउंड मशीन के शुरू होने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा।
विधायक मदान ने कहा कि सामान्य अस्पताल में रोजाना करीब दो हजार लोग अपने इलाज के लिए आते हैं। मगर सामान्य अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी थी। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के लिए उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र में मांग उठाई थी। अब सरकार द्वारा उसी मांग को पूरा करते हुए 1.04 करोड़ रुपये की लागत से अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है। साथ ही रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति भी की गई है।
उन्होंने बताया कि अब रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड किए जाएंगे। इस सुविधा के शुरू होने से विशेषकर गर्भवती महिलाओं और गरीब लोगों को फायदा मिलेगा। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. ज्योत्सना, डॉ. तरुण यादव, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. धर्मेंद्र यादव, बीएमआई सोनू आदि भी मौजूद रहे।

