मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक मदान ने स्कूल के नवनिर्मित 3 कमरों का किया उद्घाटन

विद्यार्थियों से सीधा संवाद कर जानी समस्याएं
सोनीपत के मॉडल टाउन स्थित स्कूल में नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन करते विधायक निखिल मदान।-हप्र
Advertisement

सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने सोमवार को मॉडल टाउन स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 3 नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन किया। उन्होंने वहां चल रहे अन्य निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इसके उपरांत विद्यार्थियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानी।

विधायक मदान ने डीईओ नवीन गुलिया और विद्यालय के प्राचार्य संजीव दहिया के साथ विद्यालय में बने 3 नये कमरों का उद्घाटन किया और साथ ही 7 नये कमरों के निर्माण कार्य तथा लैंग्वेज लैब व केमिस्ट्री लैब का निरीक्षण किया।

Advertisement

निखिल मदान ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया और शिक्षा संबंधी अनुभव साझा किए। बच्चों द्वारा पीने के पानी की समस्या बताई गई है जिसके निवारण के लिए जल्द ही स्कूल में एक आरओ वॉटर प्लांट लगाने का निर्देश दिए। उन्होंने मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को दिए जा रहे भोजन का भी जायजा लिया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

स्कूल प्राचार्य द्वारा सफाई व्यवस्था की समस्या बताए जाने पर विधायक ने सफाई अधिकारियों को विद्यालय की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विधायक मदान ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई भी दी।

सोनीपत के विधायक व्यापारियों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे : समीक्षा पंवार

Advertisement
Tags :
डीईओ नवीन गुलियाप्राचार्य संजीव दहियाराजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयविधायक निखिल मदानसोनीपत के विधायक
Show comments