विधायक मदान ने गौशाला को सौंपा 59 लाख का चेक
इस मौके पर मदान ने कहा कि भाजपा सरकार गौवंश के संवर्धन और संरक्षण को लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर की पंजीकृत गौशालाओं को सरकार की ओर से नियमित अनुदान राशि दी जा रही है, जिससे गौशालाओं में हरे चारे और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
मदान ने कहा कि नगर निगम सोनीपत भी शहर से बेसहारा गौवंश को पकड़कर नंदीशाला में भेजने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए वादों के अनुरूप गौवंश को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। इस अवसर पर गौशाला कमेटी के सभी सदस्य, पार्षद हरि प्रकाश सैनी, सुरेश गुप्ता, प्रमोद कुमार, महताब सिंह, अशोक गर्ग, दीपक गुप्ता, महेंद्र मंगला, अरविंद मित्तल, नीरज वर्मा, अनिल जैन, मनिंदर सिंह, सुमित, भीम सिंह, महेंद्र, सुरेंद्र, पवन तनेजा, सागर चोपड़ा, सतीश दहिया, संजीव कुमार, तरुण कुच्छल व राजेश गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।