विधायक लक्ष्मण सिंह ने कसा तंज- दामाद हो या फूफा, कानून से कोई नहीं बचेगा
रेवाड़ी, 17 अप्रैल (हप्र)
भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कांग्रेस व पश्चिम बंगाल सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में ईडी व सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग होता था। अब जब इन संस्थाओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सही उपयोग हो रहा है तो कांग्रेसियों को दर्द हो रहा है। उन्होंने नेशनल हेराल्ड व शिकोहपुर भूमि घोटाले में फंसे राबर्ट वाड्रा को लेकर तंज कसा कि देश के कानून से कोई बड़ा नहीं है। दामाद हो या फूफा, कानून से कोई नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि जो कानून तोड़ेगा, जेल जाएगा।
बृहस्पितवार को रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से धार्मिक यात्रा पर निकले भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विधायक ने कहा कि पश्चिम बंगाल की स्थिति बड़ी भयावह है। हिन्दुओं का कत्ल हो रहा है और जमकर अत्याचार हो रहे हैं।