विधायक ने रेवाड़ी में चलाया मेगा सफाई अभियान
रेवाड़ी, 10 मई (हप्र)
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान की कड़ी में शनिवार को स्थानीय ट्रामा सेंटर चौक से झज्जर रेलवे फाटक तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर में व्यापक स्तर पर ‘रोको-टोको’ अभियान चलाने की अपील की गई। साथ ही इस अभियान में सलाह की बजाय सहयोग प्रदान करने का भी आह्वान किया गया।
शहर के सर्कुलर रोड स्थित ट्रामा सेंटर चौक से टीपी स्कीम होते हुए झज्जर रेलवे फाटक स्थित जेआर मेमोरियल शिक्षण संस्थान तक सफाई अभियान चलाया गया। आई लव रेवाड़ी मुहिम के तहत आयोजित इस स्वच्छता अभियान से जुडे एवं स्थानीय लोगों ने विधायक के साथ हाथों में झाडू उठाकर सफाई की। जेसीबी की मदद से सड़क के दोनों ओर जमीं गंदगी व मिट्टी को भी साफ किया गया। अभियान के दौरान अस्थाई डंपिंग स्थान बने दो खाली प्लाटों के समाधान के लिए तुरंत प्रभाव से आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश भी विधायक ने दिए।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकालकर सभी को सफाई के लिए प्रेरित किया। जेआर मेमोरियल संस्थान परिसर में आयोजित समापन कार्यक्रम में नगर पार्षद सुरेश शर्मा व समाजसेवी महेंद्र रुपेला की अगुवाई में विधायक लक्ष्मण यादव का सम्मान किया गया। इस मौके पर सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया गया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।