Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक ने धारूहेड़ा में नये बस स्टेंड का किया शिलान्यास

12.78 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक बस स्टैंड

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
धारूहेड़ा में नये बस स्टैंड का शिलान्यास करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र
Advertisement
धारूहेड़ा में 12.78 करोड़ की लागत से बनने वाले आधुनिक नए बस स्टैंड का शिलान्यास सोमवार को रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने नारियल तोड़कर किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा कराने के भी निर्देश दिए। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के धारुहेड़ा पहुंचने पर उनका तिलक लगाकर व फूलमालाओं के साथ जोरदार अभिनंदन किया। खराब मौसम के बावजूद काफी संख्या में लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।

विधायक ने धारूहेड़ा में कहा-

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि गत 15 जून को इस बस स्टैंड का शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व उनकी मौजूदगी में किया था। बरसात का मौसम होने के कारण इसका निर्माण कार्य शुरु होने में कुछ विलंब हो गया। अन्यथा इस कार्य का श्रीगणेश तीन माह पहले ही हो चुका होता। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह बस स्टैंड सड़क से ऊंचा भी बनाया जाएगा, ताकि जलभराव की स्थिति किसी भी सूरत में न बन पाए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस बस स्टैंड का निर्माण कार्य 18 माह के भीतर पूरा हो जाएगा तथा उसे शीघ्र ही क्षेत्र की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार भी जताया।

Advertisement

रेवाड़ी हलका विकास की ओर अग्रसर : यादव

उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता तथा निर्धारित समय में कार्य को पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूर्ण पारदर्शिता के साथ समान विकास करा रही है। रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र निरंतर प्रगति की ओर से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि उन्हें विधायक बने करीब एक साल होने वाला है। इस छोटी सी अवधि के दौरान करोड़ों के विकास कार्य रेवाड़ी क्षेत्र में कराए जा चुके हैं तथा इतने ही कार्य निर्माणाधीन है। रेवाड़ी के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। पिछले 50 सालों के दौरान रेवाड़ी के पिछड़ेपन के जिम्मेदार लोगों को क्षेत्र का विकास गले नहीं उतर रहा है।

विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि विकास के मामले में रेवाड़ी को अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा करना उनकी प्राथमिकता है।

इस मौके पर धारुहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह, वाइस चेयरमैन अजय जांगड़ा, पीडब्ल्युडी के एक्सईएन सतेंद्र, मनोज सैनी, नानक खोला, अतर सिंह पांचाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनिवास, देवराज महामंत्री, सुनील ठेकेदार, चापसी सिंह समेत विभागीय अधिकारी, पार्षद, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रेवाड़ी स्वच्छता की श्रेणी में हो रहा अग्रसर : लक्ष्मण यादव

Advertisement
×