दिवंगत वायुसेना जवान के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे विधायक कृष्ण कुमार
रेवाड़ी के बावल के गांव हरचन्दपुर के दिवंगत नौसेना के जवान रोहित कुमार के परिवार को सांत्वना देने विधायक डा. कृष्ण कुमार उनके पैतृक गांव पहुंचे। विधायक ने परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। रोहित का चार दिन...
रेवाड़ी के बावल के गांव हरचन्दपुर के दिवंगत नौसेना के जवान रोहित कुमार के परिवार को सांत्वना देने विधायक डा. कृष्ण कुमार उनके पैतृक गांव पहुंचे। विधायक ने परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। रोहित का चार दिन पूर्व हुआ था। वे अपने पीछे तीन वर्षीय बेटी और गर्भवती पत्नी को छोड़कर गए हैं।
विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा दिल्ली में ड्यूटी के दौरान 31 वर्षीय रोहित कुमार का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया था। परिवार के लिए यह एक बहुत बड़ा आघात है। दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े हैं।
हरचन्दपुर गांव के दौरे के उपरांत विधायक इसी क्षेत्र के गांव झाबुआ पहुंचे। इस गांव के ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह का सडक़ हादसे में देहांत हो गया था। इस शोक संतप्त परिवार को भी विधायक ने सांत्वना दी। इस मौके पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष रमेश झाबुआ, निहाल सिंह चौकन, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।