ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक कादियान ने हसनपुर और बड़ी में 1.20 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास

गन्नौर (सोनीपत) के विधायक देवेंद्र कादियान ने मंगलवार को हसनपुर और बड़ी गांव में नारियल तोड़कर विधिवत रूप से 1.20 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की नींव रखी। हसनपुर में तीन समाजों की चौपाल और एक बारात घर का शिलान्यास...
गन्नौर क्षेत्र में शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत) के विधायक देवेंद्र कादियान ने मंगलवार को हसनपुर और बड़ी गांव में नारियल तोड़कर विधिवत रूप से 1.20 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की नींव रखी। हसनपुर में तीन समाजों की चौपाल और एक बारात घर का शिलान्यास किया। बड़ी गांव में भी सामुदायिक भवन के निर्माण की शुरुआत की।

गन्नौर क्षेत्र में विकास पहुंचाना लक्ष्य : विधायक

विधायक कादियान ने कहा कि हर गांव तक विकास पहुंचाना उनका लक्ष्य है। सभी समाजों को बराबर सम्मान और सुविधाएं मिलनी चाहिए। चौपाल और सामुदायिक भवन बनने से सामाजिक कार्यक्रमों और बैठकों के लिए बेहतर स्थान मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। जब तक लोगों का साथ रहेगा, विकास नहीं रुकेगा। सरकार से मिलने वाली मदद का सही उपयोग कर सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी।

Advertisement

इस अवसर पर हसनपुर से सरपंच प्रतिनिधि कर्मबीर आंतिल, नरेश, भाना, चांद पूर्व सरपंच, बड़ी से सरपंच प्रतिनिधि अरुण त्यागी, अंकुर, अभिषेक, आशु, मनोज रंगा, संजय, सत्यवान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
कादियानगन्नौर विधायक देवेंद्र कादियानदेवेंद्रविधायक देवेंद्र कादियान