विधायक कादियान ने 185.03 लाख की सड़क का किया शिलान्यास
विधायक देवेंद्र कादियान ने शुक्रवार को 185.03 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया। यह सड़क जीटी रोड से पबनेरा वाया पिपली खेड़ा, रामनगर, उमेदगढ़ गांव तक बनाई जाएगी। इसे 3 महीने में...
विधायक देवेंद्र कादियान ने शुक्रवार को 185.03 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया। यह सड़क जीटी रोड से पबनेरा वाया पिपली खेड़ा, रामनगर, उमेदगढ़ गांव तक बनाई जाएगी। इसे 3 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके निर्माण से कई गांवों के लोगों को फायदा होगा।
विधायक कादियान ने कहा कि यह सड़क काफी समय से ग्रामीणों की एक बड़ी मांग रही है। आज हम केवल एक विकास कार्य का शिलान्यास नहीं कर रहे, बल्कि उस भरोसे की नींव रख रहे हैं जो जनता ने मुझ पर जताया है। उन्होंने कहा कि गन्नौर हलका मेरा परिवार है। इस परिवार के हर गांव, हर गली तक विकास की रोशनी पहुंचाना मेरा संकल्प है। लोगों ने जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसे सेवा समझकर निभा रहा हूं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय सीमा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर एसडीओ अनिल चहल, जेई नवनीत, मनोज कुमार, उमेदगढ़ के सरपंच टिंकू, सनपेड़ा सरपंच प्रमोद ढाका, ब्लॉक समिति सदस्य अमित, धर्मपाल, प्रताप सेक्रेटरी, हरिकिशन, सुरेंद्र, सतीश, ओमप्रकाश फौजी, ठेकेदार नवीन आदि भी मौजूद रहे।