मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक कादियान ने पांची जाटान में चौपाल का किया उद्घाटन, 20 लाख से हुआ नवीनीकरण

गांव में लगे शिविर में 176 वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को बांटे सहायक उपकरण
गन्नौर के गांव पांची जाटान में चौपाल का उद्घाटन करते विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement

विधायक देवेंद्र कादियान ने शुक्रवार को पांची जाटान गांव में नवनिर्मित बजाड़ चौपाल का उद्घाटन किया। ब्लॉक समिति के तहत करीब 20 लाख रुपये की लागत से इस चौपाल का नवीनीकरण किया गया है जिससे गांववासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

विधायक कादियान ने कहा क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। सभी कार्य बिना किसी भेदभाव के किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के लिए चौपाल अब एक आदर्श स्थल बनेगा, जहां वे सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां कर सकेंगे।

Advertisement

इसके उपरांत विधायक कादियान ने गांव में आयोजित एलिम्को आसरा संस्था के सहायक उपकरण वितरण शिविर में 176 जरूरतमंद वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, कान की मशीन, घुटने और कमर की बेल्ट जैसी सहायक सामग्री वितरित की गई। कादियान ने कहा, यह सहायक उपकरण दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए बहुत फायदेमंद होंगे, और इससे उनके जीवन को और अधिक सरल बनाया जा सकेगा।

इस अवसर पर बबलू, सतबीर, जिलेराम, बादल, रघुबीर, अशोक कुमार, महेंद्र, कृष्ण, प्रदीप, धर्मबीर, सुरेश व इंद्र आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
चौपाल का किया उद्घाटनबजाड़ चौपालविधायक देवेंद्र कादियान
Show comments