Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक कादियान ने महमूदपुर माजरा में 35 लाख से बनी व्यायामशाला का किया उद्घाटन

ग्रामीणों को मिलेगा व्यायामशाला का भरपूर फायदा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गन्नौर के गांव महमूदपुर में व्यायामशाला का उद्घाटन करते विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement
गन्नौर (सोनीपत), 25 अप्रैल (हप्र)

हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने महमूदपुर माजरा गांव में योग एवं व्यायामशाला का उद्घाटन किया। यह व्यायामशाला करीब ढाई एकड़ जमीन पर 35 लाख रुपये की लागत से बनी है। विधायक कादियान ने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही है। इसी के तहत विभिन्न स्थानों पर योग और व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यायामशाला से ग्रामीणों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का अवसर मिलेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खेलकूद, व्यायाम और रचनात्मक कार्यों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इस मौके पर सरपंच सीमा रानी, दलबीर मलिक, कर्ण सिंह, इंद्र सिंह, वीरेंद्र नंबरदार, कृष्ण मलिक और अंकित मलिक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×