मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक कादियान ने रक्तदान कर दिया सेवा का संदेश

शहर के पटेल नगर में रविवार को सेवा और समाजसेवा की भावना के साथ फ्री नेत्र जांच शिविर, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमबीर मलिक ने की, जबकि शुभारंभ विधायक देवेंद्र कादियान ने...
गन्नौर में आयोजित शिविर में स्वयं रक्तदान करते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement
शहर के पटेल नगर में रविवार को सेवा और समाजसेवा की भावना के साथ फ्री नेत्र जांच शिविर, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमबीर मलिक ने की, जबकि शुभारंभ विधायक देवेंद्र कादियान ने किया।शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। डॉ. रीना अहलावत और उनकी टीम ने करीब 100 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की। डॉक्टरों ने मरीजों को आंखों की नियमित जांच, उचित आहार और मोबाइल स्क्रीन के अधिक प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया।

वहीं, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 45 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में लोगों को प्रमाण-पत्र भी दिए गए।

Advertisement

विधायक कादियान ने आयोजकों की पहल की सराहना की। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वास्थ्य, स्वच्छता और रक्तदान जैसे सामाजिक अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाएं। सरकार भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करती है ताकि लोगों में जागरूकता बढ़े और जरूरतमंदों की मदद समय पर हो सके। समापन पर भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर दलबीर, जगदेव, रणबीर, चांद मालिक, राजेश, गौरव, नीरज आदि मौजूद रहे।

 

 

Advertisement
Show comments