विधायक इंदुराज नरवाल ने दिवंगत संदीप लाठर के परिजनों को दी सांत्वना
जुलाना कस्बे में दिवंगत एएसआई संदीप लाठर के परिजनों को सांत्वना देने के लिए बृहस्पतिवार को बरोदा के विधायक इंदुराज नरवाल उर्फ भालू समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे। दिवंगत संदीप के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद विधायक...
जुलाना कस्बे में दिवंगत एएसआई संदीप लाठर के परिजनों को सांत्वना देने के लिए बृहस्पतिवार को बरोदा के विधायक इंदुराज नरवाल उर्फ भालू समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे। दिवंगत संदीप के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद विधायक इंदुराज नरवाल ने कहा कि संदीप लाठर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शहादत दी है।
सरकार से मांग है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। किसी सिटिंग जज से जांच करवानी चाहिए। इसमें कोई दोषी बचे नहीं और निर्दोष मामले में फंसे नहीं। पूरे प्रदेश और देश को यह लगे कि जांच सही चल रही है, यही सरकार से मांग है। विधायक इंदुराज नरवाल ने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है और उन्हें पूरा न्याय दिलाया जाएगा। दिवंगत संदीप के परिजनों के अनुसार शुक्रवार 24 अक्तूबर को घर के नजदीक ही स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तेरहवीं की रस्म एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

