विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने आईजीयू में हिंडोला 2025 का किया शुभारंभ
इस अवसर पर जाने-माने हरियाणवी कलाकारों अमन जाजी, यूके हरियाणवी, मनु पहाड़ी, सिहाग म्यूजिक ने अद्भुत मनोरंजन कलाओं एवं संगीत के साथ सभी को आनंदित किया।
मुख्य अतिथि विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि युवा महोत्सव केवल सांस्कृतिक आयोजन ही नहीं, यह एक आंतरिक कला को निखारने का माध्यम है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने ‘विकसित भारत 2047’ के लिए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए विद्यार्थियों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरु की शिक्षा और आशीर्वाद के बगैर कोई कार्य नहीं हो सकता। गुरु की महिमा को भारतीय संस्कृति में सर्वोपरि माना गया है।
उन्होंने विद्यार्थियों को हिंडोला युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस मंच से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग के प्रो. करण सिंह ने कहा कि महोत्सव में रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिलों के 34 महाविद्यालयों के प्रतिभागी 48 प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. विकास बत्रा, निदेशक युवा कल्याण प्रो. अदिति शर्मा, सहायक निदेशक डॉ. सुशांत यादव आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन डा. ईश्वर शर्मा एवं डा. सुधीर यादव ने किया।
