सर्जरी के बाद आज फील्ड में उतरेंगे विधायक डाॅ.कादयान
झज्जर, 3 जुलाई (हप्र)
पिछले दिनों बीमारी से जूझ रहे बेरी हलके के कांग्रेस विधायक और पूर्व स्पीकर डाॅ. रघुबीर सिंह कादयान ने एक बार फिर से जनता के बीच जाने का फैसला किया है। हिप सर्जरी के बाद शुक्रवार को वह एक बार फिर से फिल्ड में उतरेंगे और हलके के लोगों की समस्याएं जानेंगे। यह जानकारी डाॅ. कादयान ने निजी सचिव रवि कादयान ने यहां मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि हर शुक्रवार को डाॅ.कादयान बेरी के लोकनिर्माण विश्राम ग्रह में हलके के लोगों के रूबरू होंगे। चार जुलाई को भी वह सुबह 11 बजे से 2 बजे के बीच इसी विश्राम गृह में हलके के विभिन्न गांवों से आने वाले लोगों की समस्याएं जानेंगे और उनके निदान का प्रयास करेंगे। बता दें कि पिछले दिनों डाॅ. कादयान ने हीप सर्जरी करवाई थी। स्वास्थ्य लाभ लिए जाने के बाद अब वह खुद को पूर्ण रूप से स्वस्थ महसूस कर रहे है। इसी के चलते ही उन्होंने अपने हलके की जनता से रूबरू होने का फैसला किया है।