विधायक ने मंदिर में दान किये 1.01 लाख रुपये
विधायक राजेश जून सोमवार को लुहारहेड़ी गांव स्थित दूधाधारी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान मंदिर निर्माण कार्य में योगदान देते हुए 1 लाख 1 हजार रुपये का दान मंदिर कमेटी को भेंट किया। मंदिर परिसर में पहुंचने पर विधायक राजेश...
Advertisement
विधायक राजेश जून सोमवार को लुहारहेड़ी गांव स्थित दूधाधारी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान मंदिर निर्माण कार्य में योगदान देते हुए 1 लाख 1 हजार रुपये का दान मंदिर कमेटी को भेंट किया। मंदिर परिसर में पहुंचने पर विधायक राजेश जून का ग्रामवासियों और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके इस सहयोग से हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा होगा और ग्रामीणों की वर्षों पुरानी आस्था साकार रूप लेगी। इस अवसर पर विधायक राजेश जून ने कहा कि धार्मिक स्थल समाज को संस्कार और एकता की दिशा देते हैं। विधायक ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी क्षेत्र के धार्मिक, सामाजिक और जनहित के कार्यों में हरसंभव योगदान देंगे।
Advertisement
Advertisement