विधायक चंद्रप्रकाश ने जनता दरबार में सुनीं समस्याएं
विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर की शिव कॉलोनी में स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में रिटायर्ड कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्हें पगड़ी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। इस सम्मान के लिए आभार जताते हुए चंद्रप्रकाश ने कहा कि आप सभी के सहयोग व समर्थन की बदौलत जनप्रतिनिधि बनकर सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे आपके बीच रहकर आदमपुर की हर समस्या के निदान के लिए प्रयासरत हूं।
इस दौरान कृष्ण जगाण, अमरजीत सिंह, केशराज दिनोदिया, भूपेंद्र कासनियां, राजवीर बेनीवाल, सिराजुद्दीन मिर्जा, राजकुमार जांगड़ा, वीर सिंह, कृष्ण राहड़, सजन मित्तल व कृष्ण छिंपा सहित काफी सं या मे गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर मंडी, आदमपुर गांव, दड़ौली, चुली व जगाण में शोक बैठक में हिस्सा लेकर शोक संतप्त परिवारों को ढाढ़स बंधाया और अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की।