विधायक अनिल यादव ने कैबिनेट मंत्री विज से मिलकर रखी मांगें
भाजपा विधायक अनिल यादव ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज से चंडीगढ़ स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर कोसली विधानसभा क्षेत्र में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का एक स्टोर स्थापित करवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि उनके हल्के में समय पर बिजली का सामान व बड़े उपकरण नहीं मिलने से बिजली आपूर्ति की सुचारू रूप से व्यवस्था नहीं हो पाती। इसलिए उनके विधानसभा क्षेत्र में बिजली वितरण निगम का एक मंडल स्तरीय स्टोर बनाया जाए। जिससे आवश्यकता के अनुसार बिजली ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरण उपलब्ध हो सकें। विधायक ने मंत्री से डहीना में बिजली वितरण निगम का एक उपमंडल कार्यालय स्थापित करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि डहीना में बिजली विभाग का उप मंडल कार्यालय बनने से यहां के निवासियों की बिजली वितरण निगम से संबंधित शिकायतों का जल्दी समाधान हो सकेगा। मंत्री अनिल विज ने विधायक को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा कर इस हल्के में बिजली आपूर्ति व विभाग का सुव्यवस्थित ढांचा खड़ा किया जाएगा।