गुरुग्राम में विधायक व निगमायुक्त ने किया शहर का दौरा, जल निकासी प्रबंधों का लिया जायजा
बरसात के दौरान शहरवासियों को जलभराव से राहत दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार को गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा और नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने संयुक्त रूप से विभिन्न जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
इस मौके पर नगर निगम, जीएमडीए के अधिकारी व पार्षदगण भी साथ मौजूद रहे।
सिविल लाइंस से अग्रसेन चौक तक निरीक्षण
दौरा सिविल लाइंस से शुरू होकर अग्रसेन चौक तक किया गया, जहां पंपों के माध्यम से जल निकासी कार्य जारी था।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जरूरत के अनुसार अधिक पंप लगाए जाएं ताकि पानी जल्द से जल्द निकाला जा सके और नागरिकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
सोहना चौक मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण
विधायक व आयुक्त ने सदर बाजार होते हुए सोहना चौक स्थित नवनिर्मित मल्टी लेवल पार्किंग का भी निरीक्षण किया। नगर निगम द्वारा बनाई गई इस अत्याधुनिक पार्किंग में 230 कारों व 100 से अधिक दुपहिया वाहनों के लिए जगह है। साथ ही, इसमें 56 दुकानें, तीन लिफ्ट, सेंट्रल एसी और स्टैग पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है। अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा जल्द ही जनता को समर्पित की जाएगी। इसके बाद शीतला माता रोड का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल्द ही स्थायी समाधान की योजना तैयार की जाए और मानसून से पहले कार्य धरातल पर शुरू किया जाए। विधायक ने कहा कि सरकार और प्रशासन का प्राथमिक उद्देश्य है कि बारिश के दौरान नागरिकों को परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों से फील्ड विजिट और सक्रियता बनाए रखने के निर्देश दिए।