विधायक निखिल मदान ने मेयर राजीव जैन के साथ मिलकर करीब 33 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। विधायक और मेयर ने संयुक्त रूप से बताया कि निगम क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे आमजन को ज्यादा से ज्यादा सहूलियतें मिल सकें।विधायक मदान ने बताया कि 33 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर-4 में दिल्ली कैंप की गलियों को सीसी द्वारा पक्का किया जाएगा। इन गलियों में कुछ समय पहले दूषित जलभराव की समस्या को देखते हुए नयी सीवरेज लाइन बिछाई गई थी। उसके पश्चात गली की हालत खस्ता हो गई थी। उसी कड़ी में आज गली को पक्का करने के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है।मेयर राजीव जैन ने कहा कि निगम क्षेत्र की ऐसी गलियों को चिन्हित किया गया है, जिन गलियों में सीवरेज अथवा पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की पाइप लाइन बिछाई गई थी और उसके बाद गली की मरम्मत नहीं की गई थी। ऐसी सभी गलियों की मरम्मत और निर्माण के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस कार्य के पूरा होने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।इस मौके पर निगम पार्षद बबीता कौशिक, त्रिभुवन कौशिक, महेश जौहर, अजीत सिंह, संजय कुमार,नीतू राणा, सरोज, नरेश कुमार, सुरेश जौहर, राकेश कुमार, पवन तनेजा मौजूद रहे।