विधायक और उपायुक्त ने होडल का निरीक्षण कर दिये बरसाती पानी की निकासी के आदेश
होडल, 10 जुलाई (निस)विधायक हरेंद्र सिंह और पलवल के उपायुक्त डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ शहर का दौरा कर बरसाती पानी की निकासी व विकास कार्य करने के आदेश प्रदान किए। अधिकारियों का काफिला पुनहाना मोड, बस अड्डे के सामने, अग्रसेन चौक पर भरने वाले बरसाती व गंदे पानी का निरीक्षण करने के बाद गढी रोड पर स्थित खाली मैदान में पहुंचा।
यहां भारी गंदगी को देखकर उपायुक्त ने नगर परिषद व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि इन गंदगी के ढेर को समाप्त करने में अधिकारी तत्परता से कार्रवाई करें। अधिकारियों का यह काफिला होडल के जोहडो का मुआयना करने पहुंचा, जहां पर नागरिकों के द्वारा जोहड़ों पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की गई।
उपायुक्त ने कहा कि जोहड़ों की पैदाइश करके इन पर कब्जा करने वाले नागरिकों से जोहड़ों की जमीन खाली कराई जाएगी। इस अवसर पर नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, एसडीम बेलिना, जिला परिषद सचिव जितेंद्र कुमार, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, नप चेयरमेन प्रतिनीधी श्सिपसनल कढ़ेरा, तहसीलदार अनिल कुमार सहित सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य, नगर परिषद ,मार्केट कमेटी के अधिकारी मौजूद थे ।