Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक आफताब अहमद का फोन हैक, शरारती तत्वों ने व्हाट्सएप से पैसे मांगे

नूंह जिले से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद के मोबाइल फोन को अज्ञात साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है। हैकर्स ने उनके व्हाट्सएप सहित व्यक्तिगत फोन का दुरुपयोग कर मनमाने संदेश भेजने और पैसे मांगने की...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
नूंह जिले से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद के मोबाइल फोन को अज्ञात साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है। हैकर्स ने उनके व्हाट्सएप सहित व्यक्तिगत फोन का दुरुपयोग कर मनमाने संदेश भेजने और पैसे मांगने की कोशिश की। विधायक के करीबी सूत्रों के अनुसार, अपराधियों ने संभवतः फिशिंग लिंक के जरिये फोन तक पहुंच बनाई।घटना का पता चलते ही विधायक आफताब अहमद ने तुरंत जिला पुलिस और साइबर सेल को सूचित किया। हालांकि अभी तक कोई बड़ा नुकसान या ठगी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनके समर्थकों और शुभचिंतकों में चिंता का माहौल है। साइबर एक्सपर्ट्स की टीम मामले की जांच और समाधान में जुटी हुई है। विधायक ने इस घटना के बाद अपने फेसबुक पेज पर एक चेतावनी जारी की।

उन्होंने लोगों से अपील की कि शरारती तत्वों द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप संदेशों और पैसे मांगने वाले अनुरोधों पर ध्यान न दें और कोई भी राशि न भेजें। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और पुलिस तथा साइबर टीम अपराधियों की पहचान कर रही है।

Advertisement

विशेषज्ञों ने भी लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है और कहा कि अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें, संदिग्ध संदेशों को तुरंत रिपोर्ट करें और निजी जानकारी साझा न करें। मामले की आगे की जांच जारी है, और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
×