मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक आफताब अहमद में किया बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

कांग्रेस के नूंह विधायक आफताब अहमद ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और मौके पर पहुंच कर जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एसई इरीगेशन आरके बत्रा, एक्सईएन इरीगेशन मुकुल कथूरिया, हितेश एक्सईएन मैकेनिकल इंजीनियरिंग...
नूंह में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आफताब अहमद जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों संग मौके पर पहुंचे। -हप्र
Advertisement

कांग्रेस के नूंह विधायक आफताब अहमद ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और मौके पर पहुंच कर जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एसई इरीगेशन आरके बत्रा, एक्सईएन इरीगेशन मुकुल कथूरिया, हितेश एक्सईएन मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि सहित आकेड़ा, कोटला, मालब, मेवली, मुरादबास, दिहाना आदि के ग्रामीण मौजूद थे।

बैठक में विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों से कहा कि जल्द प्राथमिकता पर जल निकासी सुनिश्चित करने के प्रयास तेज करें और किसान को अगली फसल के लिए कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। बैठक के बाद विधायक अधिकारियों संग कोटला झील पहुंचे जहां आसपास के जिम्मेदार लोग भी मौजूद थे। बैठक में इस बार पर जोर दिया गया कि पानी की निकासी का स्थाई समाधान किया जाए। विधायक आफताब अहमद ने बताया कि लगभग 50 गांवों का पानी कोटला झील में आया है, झील पानी से लबालब भर गई है, अधिकारियों संग निर्णय हुआ है कि पानी निकासी तेज की जाए और इस पानी को नालों आदि में छोड़ा जाएगा। 2 पंप आज कोटला पंप हाउस में शुरू हो रहे हैं जो पानी को निकालने का काम करेंगे अन्य पंप भी जल्द शुरू होंगे। पिछली बार भी बुवाई नहीं हो सकी थी, अब मामला चाहे चंडीगढ़ ले जाना पड़े या आला अधिकारियों से संपर्क की बात हो, कोशिश है कि सभी किसानों को उनके खेत अगली बुवाई के लिए उपलब्ध हों। 42 ट्यूबवेल पर काम भी जल्द चालू होने को है। अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि 30 सितंबर तक जल निकासी सुनिश्चित करने का काम किया जाएगा। पूरे जिले में 81 पानी के पंप लगाकर जल निकासी सुनिश्चित की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Show comments