मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक आफताब अहमद ने किया मौलाना अबुल कलाम आजाद को याद

गुरुग्राम, 11 नवंबर (हप्र) नूंह के विधायक आफताब अहमद ने देश के प्रथम शिक्षा मंत्री, कांग्रेस के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की 136वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस...
नूंह में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आफताब अहमद मेवात मॉडल स्कूल का दौरा कर छात्राओं से बातचीत करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 11 नवंबर (हप्र)

नूंह के विधायक आफताब अहमद ने देश के प्रथम शिक्षा मंत्री, कांग्रेस के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की 136वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विधायक ने उनके नाम से बने मानू संस्थान में पहुंचकर वहां के हालातों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात विधायक मेवात मॉडल स्कूल नूंह पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उनकी शिक्षा का जायजा लिया। अब इस स्कूल का नाम बदलकर गवर्मेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह कर दिया है।

Advertisement

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद ने स्वतंत्रता आंदोलन में पंडित नेहरू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया। वह देश की स्वतंत्रता के बाद 12 वर्षों तक देश के शिक्षा मंत्री रहे। उन्होंने देश में नई शिक्षा नीति की आधारशिला रखी। वे साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रबल समर्थक थे।

विधायक ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद को खिराजे अकीदत देने के लिए ही नूंह में उन्होंने अपनी कांग्रेस सरकार में मानू संस्थान बनवाया था जो दो छात्राओं से शुरू होकर आज खूब फल फूल रहा है। यहां काफी कोर्स अब कराए जा रहे हैं और स्थानीय छात्र छात्राएं इसका लाभ उठा रहे हैं।

दूसरी तरफ विधायक आफताब अहमद मेवात मॉडल स्कूल नूंह पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों से मिलकर उसने पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा, शिक्षकों से बात की और स्कूल प्रबंधन के अधिकारियों से मुलाकात की। विधायक ने छात्रों और शिक्षकों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जहां जरूरी होगा उनकी मांगों को सरकार के समक्ष में उठाया जायगा।

Advertisement
Show comments