Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक आफताब अहमद ने किया मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण, निदेशक संग की बैठक

गुरुग्राम, 20 जून (हप्र) कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आफताब अहमद ने शुक्रवार को शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर डॉक्टरों, स्टाफ और निदेशक संग बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। विधायक आफताब अहमद ने हाल ही में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 20 जून (हप्र)

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आफताब अहमद ने शुक्रवार को शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर डॉक्टरों, स्टाफ और निदेशक संग बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। विधायक आफताब अहमद ने हाल ही में मुख्यमंत्री के साथ नूंह में हुई बैठक में मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट, दवाईयों, डॉक्टर, सुविधाएं देने का आह्वान किया था जिस पर खुद मुख्यमंत्री ने उन्हें सकारात्मक आश्वाशन दिया था। विधायक ने आज चंडीगढ़ आला अधिकारियों से मां शिशु देखभाल इकाई और सीसीयू इकाई स्थापित करने के लिए जल्द टेंडर जारी करने के लिए बात की।

Advertisement

विधायक ने बताया कि एक हफ्ते पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और एसीएस अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई थी कि 10.28 करोड़ रुपये मेडिकल कॉलेज की मरम्मत और सुधार के लिए, 21.75 करोड़ रुपये सेवाओं हेतु मंजूर किए जा चुके हैं जबकि 25 करोड़ रुपये रहन सहन सुविधाओं के लिए मंजूर होने वाले हैं। इसके अलावा 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दवाओं आदि के लिए मंजूर होने को है। डॉक्टरों की भर्ती सरकार ने निकल दी थी उनके साक्षात्कार होने को थे। एक हफ्ते में मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध हाेने का आश्वासन था। इसलिए एक हफ्ते बाद वह हालातों का जायजा लेने आए हैं। पत्रकारों से बातचीत में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में संसाधनों की भारी कमी है। इस कारण यहां आने वाले मरीजों और तीमारदारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। तकरीबन 650 करोड़ रुपए की लागत से बने आलीशान मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट नहीं है और एक्स-रे मशीनों की सुविधा संतोषजनक नहीं है। इस दौरान आफताब अहमद ने कहा कि यह सरकार सैकड़ों करोड़ रुपये से कांग्रेस शासनकाल में बने इस मेडिकल कॉलेज को बर्बाद करने पर तुली हुई है।

खराब हैं ज्यादातर मशीनें

इस मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। दवाइयां नहीं है और डॉक्टरों की भारी कमी है, मेडिकल कॉलेज की मशीनें जर्जर हो चुकी हैं और स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी नहीं है। जबकि कांग्रेस शासनकाल में इस अस्पताल में इस तरह की कोई दिक्कत नहीं थी। 10 दिन पूर्व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध कराने का वायदा किया था जो अभी पूरा नहीं हुआ है। निदेशक ने आश्वासन दिया कि दवाइयों सहित अन्य कमी को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा।

Advertisement
×