मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक आफताब अहमद ने की उपायुक्त के साथ बैठक, उठाये मुआवजे, जलभराव के मुद्दे

गुरुग्राम, 28 नवंबर (हप्र) नूंह के विधायक आफताब अहमद ने बृहस्पतिवार को उपायुक्त प्रशांत पंवार से बैठक कर जिले के कई मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया। विधायक के साथ दर्जनों स्थानीय लोग भी मौजूद थे। बैठक में विधायक आफताब...
नूंह में बृहस्पतिवार को उपायुक्त के साथ बैठक के बाद विधायक आफताब अहमद पत्रकारों से बात करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 28 नवंबर (हप्र)

नूंह के विधायक आफताब अहमद ने बृहस्पतिवार को उपायुक्त प्रशांत पंवार से बैठक कर जिले के कई मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया। विधायक के साथ दर्जनों स्थानीय लोग भी मौजूद थे। बैठक में विधायक आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त के समक्ष जोगीपुर का नंगला आजादपुर के सैंकड़ों लोगों के घरों को जा रहे रास्ते को खुलवाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि स्थानीय ग्रामीणों को रास्ता बंद करने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विधायक और जिला उपायुक्त को बताया कि रास्ता कंक्रीट का बना हुआ है, जो पहले चालू था लेकिन अब बंद करवा दिया गया है। विधायक ने उपायुक्त को इसका जल्द समाधान करवाने के लिए कहा। विधायक ने किसानों के फसल खराबे के लंबित मुआवजे को बांटने के लिए भी कहा।

Advertisement

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि स्थानीय लोगों और किसानों के मुद्दे को लेकर उनकी बैठक हुई है। कई अन्य मुद्दे भी इस दौरान उठाए गए हैं, जिनमें जिले में जल भराव का स्थायी समाधान करने, विशेष गिरदावरी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। उपायुक्त ने विधायक को आश्वस्त किया कि सभी मुद्दों का प्राथमिकता पर समाधान करवाया जाएगा।

Advertisement
Show comments