Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मिशन बुनियाद लेवल 3 परीक्षा का परिणाम जारी

चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नारनौल, 8 मई (हप्र)

मिशन बुनियाद के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए चयनित हुए विद्यार्थियों की काउंसलिंग 10 मई को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल में होगी। जिले के 203 चयनित विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने राजकीय विद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से मिशन बुनियाद योजना बनाई है। शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार 16 अप्रैल को जिले में मिशन बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके तहत 203 विद्यार्थियों का चयन बुनियाद कार्यक्रम के लिए किया गया है। हरियाणा सरकार और विकल्प फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहे मिशन बुनियाद कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2022 में की गई थी। पूरे हरियाणा में शिक्षा विभाग द्वारा इस योजना के तहत 9वी और 10वीं कक्षा के 5000 से अधिक विद्यार्थी 103 केंद्रों में कुल 206 कक्षा केंद्र पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मिशन बुनियाद के अंतर्गत, नौंवी और दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है। बुनियाद कार्यक्रम में बच्चों को निशुल्क वर्दी, पाठ्य पुस्तकें, टैबलेट एवं बुनियाद सेंटर तक आने जाने के लिए भत्ता दिया जाता है। महेंद्रगढ़ जिले में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय नारनौल, महेंद्रगढ़, अटेली एवं कनीना को शिक्षा विभाग द्वारा बुनियाद केंद्र बनाया गया है।

Advertisement

जिला विज्ञान विशेषज्ञ रविन्द्र कुमार ने बताया कि वर्तमान सत्र 2025-27 के लिए 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के चयन हेतु खंड व जिला स्तर पर बुनियाद के तीनों लेवल की परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं। महेंद्रगढ़ जिले के 203 चयनित विद्यार्थियों की बुनियाद केंद्रों में दाखिले के लिए काउंसलिंग राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल में 10 मई को होगी। ये सभी विद्यार्थी इस समय 9वीं कक्षा में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि हरियाणा शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सभी चयनित विद्यार्थियों के विद्यालय मुख्याओं को खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों का सभी जरूरी दस्तावेज संबंधित स्कूल से लेकर मिशन बुनियाद के काउंसलिंग प्रोग्राम में शामिल होना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है।

विद्यार्थियों को लेकर आने होंगे दस्तावेज

विद्यार्थियों को अपना साथ स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, अपना और अभिभावकों का आधार कार्ड, मिशन बुनियाद का लेवल-3 का परिणाम, 2 पासपोर्ट साइज फोटो व परिवार पहचान पत्र लेकर आना होगा।

Advertisement
×