मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

िमशन बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा 16 को

नारनौल, 11 अप्रैल (हप्र) मिशन बुनियाद के तहत बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा, ओरिएंटेशन कार्यक्रम और जिला समन्वयक समिति की बैठक को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। महेंद्रगढ़ जिले में 16 अप्रैल को इस...
Advertisement

नारनौल, 11 अप्रैल (हप्र)

मिशन बुनियाद के तहत बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा, ओरिएंटेशन कार्यक्रम और जिला समन्वयक समिति की बैठक को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। महेंद्रगढ़ जिले में 16 अप्रैल को इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय लघु सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम हॉल में किया जाएगा।

Advertisement

हरियाणा सरकार और विकल्प फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहे मिशन बुनियाद कार्यक्रम की शुरुवात वर्ष 2022 में की गई थी। पूरे हरियाणा मे शिक्षा विभाग द्वारा इस योजना के तहत 9 वीं और 10 वीं कक्षा के 5000 से अधिक विद्यार्थी 103 केंद्रों मे कुल 206 कक्षा केंद्र पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मिशन बुनियाद के अंतर्गत, नौंवी और दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य बच्चों के बीच में एक स्वतंत्र, सकारात्मक और प्रतिस्पर्धी भावना बढ़ाना है। बुनियाद कार्यक्रम में बच्चों को निशुल्क वर्दी, पाठ्यपुस्तकें, टैबलेट एवं बुनियाद सेंटर तक आने जाने के लिए भत्ता दिया जाता है। महेंद्रगढ़ जिले में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय नारनौल, महेंद्रगढ़, अटेली एवं कनीना को शिक्षा विभाग द्वारा बुनियाद केंद्र बनाया गया है।

जिला विज्ञान विशेषज्ञ रविन्द्र कुमार ने बताया कि वर्तमान सत्र 2025-27 के लिए 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के चयन के लिए खंड व जिला स्तर पर परीक्षाएंं आयोजित की जा चुकी हैं व अंतिम चयन के लिए लेवल-3 की परीक्षा आयोजित की जानी है। मिशन बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम में महेंद्रगढ़ जिले के 227 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। ये सभी विद्यार्थी इस समय 9वीं कक्षा में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं।

इन विद्यार्थियों के साथ गत सत्र 2024-26 के विद्यार्थी जो इस समय 10वीं कक्षा में हैं व ऑनलाइन माध्यम से बुनियाद केंद्रों राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय नारनौल, राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय महेंद्रगढ़, राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय अटेली एवं राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय कनीना में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उनकी पीटीएम भी दोपहर को आयोजित की जाएगी। इन सभी विद्यार्थियों को अपने घर से केंद्र तक आने जाने का किराया, स्टेशनरी, टैब और यूनिफॉर्म सरकार द्वारा दी जा रही है। ये सभी विद्यार्थी बुनियाद कार्यक्रम के तहत पूर्व की भांति शिक्षा ग्रहण करते रहेंगे एवं इनमे से कुछ विद्यार्थी 16 अप्रैल को होने वाले ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मिशन बुनियाद संबंधी अपने एक्सपीरियंस शेयर करेंगे।

कार्यक्रम जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित होगा। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, जिला गणित विशेषज्ञ, बुनियाद केंद्रों के मुखिया एवं कोऑर्डिनेटर, विकल्प फाउंडेशन से कोऑर्डिनेटर मौजूद रहेंगे। सत्र 2025-27 के लिए बुनियाद लेवल-2 में चयनित 9वीं कक्षा के 227 विद्यार्थी और उनके अभिभावक और उनके विद्यालयों के मुखिया शामिल होंगे।

Advertisement