Mission admission कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 83.6 प्रतिशत रही कट ऑफ
सोनीपत, 3 जुलाई (हप्र)
कौशल विकास एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए बृहस्पतिवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी। जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की कट ऑफ 83.6 प्रतिशत रही। वहीं अन्य ट्रेड की कट ऑफ भी 50 से 70 प्रतिशत के आसपास बनी रही।
जिले की 12 राजकीय आईटीआई की 4,020 सीटों के लिए 8,806 युवाओं ने आवेदन किए थे। आवेदन प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद से विद्यार्थी मेरिट लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बृहस्पतिवार को मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी अपना नाम देखने के लिए उत्सुक नजर आए। पहली मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी 8 जुलाई तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाने के साथ फीस जमा करवाकर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं।
9 जुलाई को जारी की जाएगी रिक्त सीटों की सूची
पहले मेरिट लिस्ट की दाखिला प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 9 जुलाई को रिक्त स्थानों की सूची जारी की जाएगी। जिसके बाद 11 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी, जिसमें स्थान बनाने वाले विद्यार्थी 15 जुलाई तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन व फीस जमा करवा सकेंगे। 16 जुलाई को फिर रिक्त स्थानों की लिस्ट जारी की जाएगी, अभ्यार्थियों के लिए ट्रेड बदलने के लिए 19 जुलाई तक पोर्टल खुला रहेगा। इसके बाद 22 जुलाई को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी और अभ्यार्थियों को 27 जुलाई तक दस्तावेज तथा फीस जमा करवाने का मौका दिया जाएगा।
आईटीआई में महिलाओं को दी जा रही स्पेशल सुविधाएं
आईटीआई करने वाली महिला अभ्यार्थियों की ट्यूशन फीस माफ की जाती है। इसके अलावा सोनीपत में महिलाओं को अलग आईटीआई की सुविधा दी गई है। आईटीआई में पढऩे वाली महिलाओं को एक हजार रुपये की टूल किट मुफ्त में प्रदान की जाती है।
जिले की 12 आईटीआई में सीटों की स्थिति
सोनीपत आईटीआई में 1044, सोनीपत महिला की 180,
राजलू गढ़ी में 344, गन्नौर में 388, खेवड़ा में 20, गोहाना में 460, मुंडलाना में 192, कथूरा में 108, फरमाणा में 104,
खरखौदा में 580, पुरखास में 88 तथा बुटाना आईटीआई में 512 सीटें हैं।
---------------------------
आईटीआई में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी 8 जुलाई तक अपने दस्तावेज सत्यापित करवाकर और फीस जमा करवाकर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं।
विक्रम सिंह, प्राचार्य, आईटीआई