प्रेमी के गांव में मिला लापता महिला का शव
जींद से करीब पांच दिन पूर्व अपने प्रेमी के साथ कथित फरार होकर हिसार के फ्रांसी गांव में आई एक महिला का शव उसके प्रेमी के गांव फ्रांसी में मिला है। इससे पूर्व उसके प्रेमी ने मंगाली अकलान गांव में...
Advertisement
जींद से करीब पांच दिन पूर्व अपने प्रेमी के साथ कथित फरार होकर हिसार के फ्रांसी गांव में आई एक महिला का शव उसके प्रेमी के गांव फ्रांसी में मिला है। इससे पूर्व उसके प्रेमी ने मंगाली अकलान गांव में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी और उसका शव बुधवार को मिला था। मृतकों की पहचान फांसी गांव निवासी कुलदीप और जींद के चाबरी कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय महिला पूनम के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि जींद सिविल लाइन थाना ने महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया हुआ है। इस एफआईआर के अनुसार महिला की बेटी ने आरोप लगाया है कि उसकी मां पूनम 31 अगस्त को घर से दवाई लेने के लिए हांसी के अस्पताल में गई थी और उसके साथ कुलदीप भी था। आखिरी बार 2 सितंबर को सुबह 11 बजे उसकी अपनी मां से बातचीत हुई थी और रात को फोन बंद हो गया।
Advertisement
Advertisement