Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बोरी में मिला लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव

पत्नी और बेटे को लिया हिरासत में, परिजनों को गुमराह करने का आरोप
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-75 स्थित टेरा सोसायटी में रहने वाले लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव सिद्धदाता आश्रम के सामने सुनसान जगह पर बोरी में बंद मिला। आरोप है कि उसकी पत्नी और बेटे ने उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां फैंक दिया

था। बीपीटीपी पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को बोरे में डालने से पहले पॉलीथिन से चार से पांच बार लपेटा था ताकि इसमें से जल्दी बदबू पैदा नहीं हो। बताया गया है कि पैसों को लेकर अक्सर पति, पत्नी में झगड़ा रहता था। प्रॉपर्टी डीलर 40 दिन से लापता था और पत्नी ने परिजनों को गुमराह करने का प्रयास किया। अजरौंदा गांव में रहने वाले कुलवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका भाई हरवीर टेरा सोसायटी में अपनी पत्नी संगीता और बेटे साहिल के साथ रहता था। संगीता और हरवीर का आए दिन रुपयों को लेकर झगड़ा होता था। 10 जुलाई को भी संगीता और हरवीर का रुपयों को लेकर झगड़ा हुआ था। परिजन का आरोप है कि हरवीर ने किसी काम के लिए घर में सात लाख रुपये रखे थे। बेटे साहिल और संगीता ने रुपये किसी काम के लिए खर्च कर दिए। जिसको लेकर हरवीर का काफी झगड़ा हुआ था। भाई ने आरोप लगाया कि झगड़े के बाद संगीता और बेटे साहिल ने हरवीर को मारने की योजना बना ली। आरोप है कि संगीता ने इस योजना में अपनी बहन को भी शामिल कर लिया। बताया गया कि 11 जुलाई रात को हरवीर अपने फ्लैट में सोया हुआ था। आरोप है कि संगीता और साहिल ने रात को हरवीर के कमरे का दरवाजा खटखटाया। जब हरवीर ने नींद में होने की वजह से दरवाजा नहीं खोला तो खिड़की के रास्ते तीनों उसके कमरे में दाखिल हुए। इसके बाद सिर पर किसी भारी वस्तु से मारकर उसकी हत्या कर दी।

Advertisement

गायब होने पर लगाया विदेश जाने का बहाना

कुलवीर के अनुसार, हरवीर की हत्या करके उसका शव ठिकाने लगाने के बाद अगले दिन संगीता अपने ससुराल अजरौंदा आ गई। जब परिजनों ने हरवीर को लेकर जानकारी मांगी तो कहा कि वह विदेश अपने दोस्तों के साथ घूमने गया है। हरवीर पहले भी अपने दोस्तों के साथ घूमने जाता था। इसलिए परिजन को शक नहीं हुआ। ससुराल में 10 दिन रहने के बाद संगीता वहां से चली गई। इसके बाद फोन पर जब हरवीर के बारे में पूछा जाता तो वह कोई न कोई बहाना बना देती। 14 अगस्त को संगीता ने हरवीर के फोन से ही परिजन पर व्हाट्सएप किया कि उससे कोई बड़ी गलती हो गई है। इलसिए वह शहर छोड़कर जा रहा है। इससे अजरौंदा निवासी मृतक के भाई कुलवीर को शक हो गया। उसने अपने गायब होने की सूचना बीपीटीपी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने जब उसकी पत्नी संगीता और साहिल को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसका भी फोन आफ मिला। जिससे उनका शक और अधिक गहरा गया। पुलिस ने बुधवार रात को संगीता और साहिल को हिरासत में ले लिया। उसने पूछताछ के बाद दोनों ने बताया कि हरवीर का शव उन्होंने सिद्धदाता आश्रम के सामने सुनसान जगह पर फेंक दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया।

Advertisement
×