Miss Super Model Title : सीहा की पूजा राव ने मुम्बई में जीता मिस सुपर मॉडल का खिताब
रेवाड़ी, 13 जनवरी (हप्र) : जिले के गांव सीहा की बेटी पूजा राव ने मुम्बई में आयोजित मिताली मॉडलिंग एंड मोर में भाग लेकर मिस सुपर मॉडल का खिताब अपने नाम किया। अब पूजा राव मिस यूनिटी वर्ल्ड-2025 में जौहर...
Advertisement
रेवाड़ी, 13 जनवरी (हप्र) : जिले के गांव सीहा की बेटी पूजा राव ने मुम्बई में आयोजित मिताली मॉडलिंग एंड मोर में भाग लेकर मिस सुपर मॉडल का खिताब अपने नाम किया। अब पूजा राव मिस यूनिटी वर्ल्ड-2025 में जौहर दिखाएंगी। सीहा के सुरेश कुमार की बेटी पूजा ने मुम्बई में मिस सुपर मॉडल का खिताब जीत कर अपना ही नहीं, अपितु परिजनों व गांव का नाम रोशन किया है। बताया जा रहा है कि उक्त मॉडलिंग में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें पूजा ने पहले ही प्रयास में खिताब जीत लिया। पूजा पीजीआई रोहतक में मेडिकल स्टूडेंट है। अब पूजा राव मिस यूनिटी वर्ल्ड-2025 में एशिया का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Advertisement
Advertisement
×