मणिपुरम गोल्ड में गन प्वाइंट पर 9.5 लाख रुपये ले गए बदमाश
शीतला माता रोड पर शनिवार शाम को दो बदमाश हथियारों के बल पर मणिपुरम गोल्ड कंपनी के दो कर्मचारियों को मामूली घायल कर लगभग 9.30 लाख रुपए नगद और ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए हैं। घटना श्याम लगभग 6 बजे की है और इस कंपनी को बंद करने का काम शुरू होने वाला था।
जिला पुलिस के प्रवक्ता ने इस बारे में बताया है कि आज लगभग 6:00 बजे शीतला माता रोड पर स्थित मणिपुरम गोल्ड कंपनी के कार्यालय में दो-तीन व्यक्ति खुद को ऑडिटर बताते हुए आए और वहां तैनाश सुरक्षा कर्मी को ऑडिटर का फर्जी कार्ड दिखाकर दाखिल हो गए, इनमें से एक व्यक्ति के पास हथियार था कार्यालय में दाखिल होते ही आरोपियों ने कर्मचारियों को हथियार दिखाकर एक तरफ किया उन्हें घायल भी किया, जो कर्मचारी आगे आया उसके सर में बट मारा घायल किया और फटाफट वहां से 9:30 लाख रुपये इकट्ठा कर ले गए। ज्वेलरी की अभी जानकारी नहीं मिली है। असिस्टेंट मैनेजर कृष्णा सहित 2 लोगों को चोट लगी है। पुलिस को संदेह है कि उनके वहां आसपास खड़ा होगा संख्या बदमाशों की दो से ज्यादा हो सकती है फिलहाल जानकारी जुटान के लिए पुलिस भाग दौड़ कर रही है