ऑनलाइन गेम का चस्का लगवा कर नाबालिग ने ऐंठे 1.30 लाख
रेवाड़ी, 22 अप्रैल (हप्र)
धारूहेड़ा की एक सोसायटी के पास मोबाइल शॉप चलाने वाले दुकानदार ने नाबालिग को ऑनलाइन गेम का चस्का लगाकर 1.30 लाख रुपये वसूल लिए। नौंवी कक्षा के छात्र ने घर से यह राशि चुराकर दुकानदार को सौंप दी। आरोप है कि दुकानदार ने कई अन्य बच्चों को ऑनलाइन गेम के चक्कर में उलझाया हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। एसपी के आदेश पर दर्ज किया गया है। एसपी को दर्ज शिकायत में सोसायटी में रहने वाली महिला ने बताया कि उसका बेटा एक प्राइवेट स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्रा है। वह ब्यूटी पार्लर चलाती है और उसके पति की कॉस्मेटिक्स की दुकान है। एक दिन उसने देखा कि अलमारी में रखे 1.30 लाख रुपये गायब है। जब बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह राशि उसने अलमारी से निकालकर मोबाइल की दुकान चलाने वाले विनोद कुमार को दी थी। विनोद कुमार ने उसके मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड की थी, जिसमें पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन गेम था।
घर से पैसे निकालकर ले जाता था बालक
बताया गया है कि छात्र स्कूल से आने के बाद ट्यूशन जाता है। उसने अपने माता-पिता को बताया कि विनोद के पास कई छात्र आते हैं। वह अपने लैपटॉप पर बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलना सिखाता है। उसे भी लैपटॉप से गेम खेलना सिखाया। बाद में उसे मोबाइल पर गेम खेलने के लिए रिडीम कोड की जरूरत बताते हुए क्वाइन खरीदने को कहा। उसने दावा किया कि गेम खेलने से उसके पैसे 20 दिन में डबल हो जाएंगे। उसके क्वाइन गेम खेलने में खत्म हो जाते थे, परंतु उसके बदले पैसा कोई नहीं मिलता था। विनोद के कहने पर वह घर से पैसे निकालकर ले जाता था। एसपी ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिसके आधार पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।