हथियार मुहैया करवाने के आरोप में नाबालिग हिरासत में
सीआईए धारूहेड़ा ने अवैध हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 अगस्त को सीआईए धारूहेड़ा को सूचना मिली थी कि समीर निवासी रामनगर धारूहेड़ा जिसके पास अवैध हथियार है। वह अभी पार्श्वनाथ सोसायटी के पास सड़क पर किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है। सूचना पर तुरंत रेड पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू कर लिया गया। तलाशी लेने पर 1 अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी समीर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में आरोपी समीर ने बताया था कि उसे यह अवैध देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस उसके एक नाबालिग साथी ने उपलब्ध करवाया था। सीआईए धारूहेड़ा ने सोमवार को मामले में नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया है।