ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्कूटी चोरी मामले में नाबालिग हिरासत में

रेवाड़ी, 14 मई (हप्र)  थाना धारूहेड़ा पुलिस ने स्कूटी चोरी करने के मामले में संलिप्त एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया की गांव...
Advertisement

रेवाड़ी, 14 मई (हप्र) 

थाना धारूहेड़ा पुलिस ने स्कूटी चोरी करने के मामले में संलिप्त एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया की गांव ततारपुर खालसा निवासी इन्द्राज सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका बेटा स्कूटी में तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पम्प पर गया था। वहां स्कूटी चोरी हो गयी। पुलिस ने एक आरोपी बहरोड़ निवासी सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने चोरी की गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को दूसरे आरोपी एक नाबालिग को भी पकड़ लिया।

Advertisement

Advertisement