कैश इंचार्ज से नकदी लूटने का आरोपी नाबालिग हिरासत में
रेवाड़ी, 5 अप्रैल (हप्र) सीआईए-2 धारूहेड़ा ने गांव खिजूरी के निकट शराब ठेके पर कैश कलेक्शन करने वाले इंचार्ज से नकदी लूटने के मामले एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला खलियावास धारूहेड़ा निवासी सौरव...
Advertisement
रेवाड़ी, 5 अप्रैल (हप्र)
सीआईए-2 धारूहेड़ा ने गांव खिजूरी के निकट शराब ठेके पर कैश कलेक्शन करने वाले इंचार्ज से नकदी लूटने के मामले एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला खलियावास धारूहेड़ा निवासी सौरव ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह एक शराब ठेकेदार के पास कैश कलेक्शन का कार्य करता है। गत 23 मार्च की रात्रि को वह पिकअप गाड़ी लेकर कैश कलेक्शन करते हुए गांव खिजूरी में शराब ठेके पर गया था। ठेके का सेल्समैन विकास गाड़ी के पास कैश लेकर आया था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच युवक वहां आए। मारपीट कर गाड़ी का शीशा तोड़कर कैश से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।
Advertisement
Advertisement