मंत्री राव नरबीर ने किया बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा
उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने रविवार को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट का निरीक्षण कर प्लांट के संचालन व सौंदर्यकरण को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि प्लांट के फरीदाबाद रोड की ओर घने और सुंदर पेड़ लगाए जाएं ताकि क्षेत्र की हरियाली बढ़े और प्रदूषण स्तर में कमी आए। साथ ही उन्होंने प्लांट से लिचेट के बाहर रिसाव को रोकने के लिए मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि लिचेट ट्रीटमेंट प्लांट को मुख्य परिसर के भीतर ही बनाया जाए। प्लांट की बाहरी परिधि पर बांध बनाकर पौधारोपण करने के भी निर्देश दिए। मंत्री ने प्लांट के आस-पास बसे गांवों की पानी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अलग से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने मंत्री को अवगत कराया कि प्लांट में व्यू-कटर लगाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, जिससे इसकी बाहरी छवि में सुधार होगा। इसके अतिरिक्त चारदीवारी निर्माण, पौधारोपण और अंदरूनी सर्कुलर रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। बंधवाड़ी दौरे के बाद मंत्री ने राजीव चौक का भी निरीक्षण किया और वहां सौंदर्यकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।