मंत्री राव नरबीर ने युद्ध वीरांगनाओं और स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज किये सम्मानित
नई अनाज मंडी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने युद्ध वीरांगनाओं और स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हर घर तिरंगा अभियान की मुहिम को आगे बढ़ाया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वीर जवानों को नमन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी के इन गौरवपूर्ण पलों को हम उन महान बलिदानियों के कारण विकासात्मक ढंग से जी रहे हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह पूरे देश में देशभक्ति की भावना को सशक्त कर रहा है। इससे पूर्व मंत्री ने बावल रोड स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रेवाड़ी के साथ-साथ बावल और कोसली में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली, पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल, डॉ. सतीश खोला, आईजीपी नाजनीन भसीन, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी हेमेंद्र मीणा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह वधवा, सहित कई गणमान्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंच का संचालन साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने किया, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन प्रवक्ता डॉ. ज्योत्स्ना यादव और पूनम यादव ने किया।