मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मंत्री राव नरबीर ने साइकिल यात्रा से दिया नशा मुक्ति का संदेश

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस पर रविवार को नशा मुक्ति के संदेश के साथ भव्य साइकिल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सुबह 7:30 बजे ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर-38 से शुरू हुई, जिसमें खिलाड़ियों,...
गुरुग्राम, 31 अगस्त (हप्र)
Advertisement

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस पर रविवार को नशा मुक्ति के संदेश के साथ भव्य साइकिल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सुबह 7:30 बजे ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर-38 से शुरू हुई, जिसमें खिलाड़ियों, युवाओं, स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। साइकिल यात्रा का शुभारंभ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया। इस अवसर पर पटौदी की विधायक बिमला चौधरी तथा गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पूर्व उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल सबसे श्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने फिट इंडिया, पैन इंडिया का नारा दोहराते हुए कहा कि खेलों को अपनाने से न केवल व्यक्तिगत जीवन में सुधार होगा, बल्कि समाज भी स्वस्थ बनेगा। राव ने कहा कि देश की कुल आबादी का केवल 2 फीसदी हिस्सा होने के बावजूद हरियाणा के खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाते हैं, जो हरियाणा वासियों के लिए गर्व का विषय है। गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2036 के ओलंपिक में भारत पदक तालिका में सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचे। कार्यक्रम में पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को जीवन में खेलों को अपनाना चाहिए, क्योंकि खेल अनुशासन, मेहनत और एकजुटता का पाठ पढ़ाते हैं।

Advertisement

कार्यक्रम में डीसी अजय कुमार, अतिरिक्त निगम आयुक्त रविन्द्र यादव, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, जिला खेल अधिकारी आरती कोहली सहित अन्य अधिकारी तथा गणमान्य उपस्थित रहे।

‘दक्षिण हरियाणा विकास की दौड़ में नहीं रहेगा पीछे’

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में दक्षिण हरियाणा विकास की दौड़ में किसी भी तरह से पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि सभी जिलों में समानांतर रूप से विकास कार्य प्राथमिकता के साथ धरातल पर उतारे जाए, ताकि हरियाणा अन्य राज्यों के लिए संतुलित विकास का उदाहरण बने। कैबिनेट मंत्री बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव धानावास में कम्युनिटी सेंटर और गांव के प्रवेश द्वार का उद्घाटन करने के उपरांत ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement
Show comments