मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने सफेद हाथी बने फुटओवरब्रिज को हटाने के निर्देश दिए

सोमवार को हिसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में गठित कमेटी की तीसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बस अड्डे के सामने तलाकी गेट...
हिसार में सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, विधायक रणधीर पनिहार व अन्य। -हप्र
Advertisement

सोमवार को हिसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में गठित कमेटी की तीसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बस अड्डे के सामने तलाकी गेट के पास बने फुटओवर ब्रिज को हटाने के लिए इसकी ऑक्शन कर मौके से इसे हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस पुल का निर्माण करीब 13 साल पहले एक करोड़, 80 लाख रुपये की लागत से किया गया था। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने अधिकारियों से अभी तक हुई कार्यवाही की रिपोर्ट ली। इस पर उन्हें अवगत करवाया गया कि लक्ष्मी बाई चौक से टाउन पार्क के समीप तक मुख्य मार्ग को सिक्स लाइन करने की दिशा में पर्यटन विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों से अनुमतियां प्राप्त हो चुकी हैं।

Advertisement

इस मार्ग पर बिजली आपूर्ति तारों को भूमिगत किए जाने की दिशा में भी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। मार्ग के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

इसी प्रकार से डाबड़ा माइनर पर नए रोड के निर्माण की दिशा में 714 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।

इस अवसर पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, महापौर प्रवीण पोपली, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगराधीश हरिराम, रोडवेज जीएम राहुल मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
hisarउपायुक्त अनीश यादवजनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्रीनगराधीश हरिरामपुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावनमंत्री रणबीर सिंह गंगवामहापौर प्रवीण पोपलीरोडवेज जीएम राहुल मित्तलविधायक रणधीर पनिहार
Show comments