मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने सफेद हाथी बने फुटओवरब्रिज को हटाने के निर्देश दिए
सोमवार को हिसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में गठित कमेटी की तीसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बस अड्डे के सामने तलाकी गेट के पास बने फुटओवर ब्रिज को हटाने के लिए इसकी ऑक्शन कर मौके से इसे हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस पुल का निर्माण करीब 13 साल पहले एक करोड़, 80 लाख रुपये की लागत से किया गया था। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने अधिकारियों से अभी तक हुई कार्यवाही की रिपोर्ट ली। इस पर उन्हें अवगत करवाया गया कि लक्ष्मी बाई चौक से टाउन पार्क के समीप तक मुख्य मार्ग को सिक्स लाइन करने की दिशा में पर्यटन विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों से अनुमतियां प्राप्त हो चुकी हैं।
इस मार्ग पर बिजली आपूर्ति तारों को भूमिगत किए जाने की दिशा में भी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। मार्ग के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
इसी प्रकार से डाबड़ा माइनर पर नए रोड के निर्माण की दिशा में 714 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।
इस अवसर पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, महापौर प्रवीण पोपली, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगराधीश हरिराम, रोडवेज जीएम राहुल मित्तल आदि उपस्थित रहे।
