मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गड़बड़ी की शिकायत पर मंत्री ने मारा छापा, पेट्रोल पंप से सैंपल भरवाए

बोले- गलती मिली तो होगी सख्त कार्रवाई, विभागीय जांच शुरू खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने मंगलवार को गांव भतोला के चंदीला चौक स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को...
बहादुरगढ़ में पेट्रोल पंप पर छापेमारी करते खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर। -निस
Advertisement

बोले- गलती मिली तो होगी सख्त कार्रवाई, विभागीय जांच शुरू

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने मंगलवार को गांव भतोला के चंदीला चौक स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

मंत्री नागर ने बताया कि इस पेट्रोल पंप के संबंध में गांव के लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। ग्रामीणों का कहना था कि पंप पर कमतौल और ईंधन की गुणवत्ता को लेकर गड़बड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विभाग को निर्देश दिए गए थे, और बिहार चुनाव से लौटते ही आज यह अचानक कार्रवाई की गई।

Advertisement

इस दौरान पंप के रिकॉर्ड की जांच की गई और पेट्रोल-डीजल के सैंपल भरवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही इन सैंपलों की लैब रिपोर्ट आएगी, अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजेश नागर ने कहा कि अधिकारी अपनी जांच पूरी कर जल्द ही पूरी रिपोर्ट देंगे।

पूरे हरियाणा में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कार्रवाई तेज गति से चल रही है ताकि आम उपभोक्ताओं को यह भरोसा रहे कि उनके साथ कोई धोखाधड़ी नहीं होगी। मंत्री ने कहा कि व्यापारी लाभ के लिए व्यापार करें, लेकिन उपभोक्ताओं के अधिकारों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मंत्री नागर ने कहा कि यह सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को लगातार तीसरी बार अवसर दिया है, जो यह दर्शाता है कि लोग सरकार के कार्य से संतुष्ट हैं।

मंत्री सुबह-सुबह ही अधिकारियों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उन्हें देखकर उपभोक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि राजेश नागर पूरे प्रदेश में औचक निरीक्षण के लिए जाने जाते हैं। उनकी इस सक्रियता के चलते मिलावटखोरों और कमतौल करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments