मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शिकायतों पर एक्शन मोड में मंत्री गौतम : पार्श्वनाथ बिल्डर पर सख्त कार्रवाई के आदेश

-नगर निगम को विकास कार्यों के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश
Advertisement
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक शुक्रवार को लघु सचिवालय में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आई एक-एक शिकायत पर मंत्री ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।

सबसे गंभीर मामला पार्श्वनाथ बिल्डर से जुड़ा था। यहां रह रहे लोगों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव की शिकायत रखी। मंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए कि नियमों का पालन न करने और सुविधाएं उपलब्ध न कराने पर बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। साथ ही नगर निगम को आदेश दिया कि सोसायटी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए विस्तृत एस्टीमेट तैयार कर जल्द काम शुरू किया जाए।
Advertisement

फरीदाबाद निवासी ओमप्रकाश धामा ने बताया कि उनके पैतृक गांव खानपुर खुर्द की 50 साल पुरानी चौपाल की जमीन पर अवैध कब्जा कर इंतकाल करा दिया गया और उसे बेच भी दिया गया। इस पर मंत्री ने एसडीएम गोहाना को कागजात की गहन जांच करने और धोखाधड़ी पाए जाने पर जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा गांव गढ़ी बाला के लोगों ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत प्लॉट आवंटन का मुद्दा उठाया। जांच में पता चला कि वे जिस जमीन पर प्लॉट मांग रहे हैं, वह निजी स्वामित्व की है और उस पर कोर्ट में केस लंबित है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस जमीन पर कोई आवंटन संभव नहीं है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा चिह्नित भूमि पर इच्छुक 60 पात्र लोगों को प्लॉट उपलब्ध कराए जाएं।

लाडो लक्ष्मी योजना से महिलाओं को बड़ा फायदा

पत्रकारवार्ता में राज्यमंत्री गौरव गौतम ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया गया था। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उस वादे को निभाते हुए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की है। इस योजना से प्रदेश की 15 लाख से अधिक महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा।

 

 

 

 

 

Advertisement
Show comments