Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जनपरिवेदना समिति की बैठक में मंत्री अरविंद शर्मा ने सुनी शिकायतें

सड़कों, पानी व सीवरेज की पाइपलाइन की समस्या पर फोकस करें अधिकारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल में शुक्रवार को जन परिवेना समिति की बैठक में लोगों की समस्याएं सुनते सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा। -निस
Advertisement

सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने का निर्णय लेकर महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अरविंद शर्मा शुक्रवार को पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक-संपर्क एवं जनपरिवेदना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले जनसुनवाई के दौरान उन्होंने 12 मामलों की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को इस योजना का शुभारम्भ होगा। सभी महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। हर संभावित पात्र महिला को एसएमएस भी जाएगा कि इस योजना के लिए आप पात्र हैं। इससे पहले नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि नए निर्माण कार्यों के दौरान अधिकारी 100 साल के विजन को ध्यान में रखें ताकि कई दशक तक उससे संबंधित समस्या न आए। उन्होंने नई सड़कें, पानी व सीवरेज की पाइपलाइन तथा बिजली की लाइनों के संबंध में निर्देश दिए कि इन पर पूरा फोकस किया जाए। डीएमसी को निर्देश दिए कि वे सभी नगर परिषद तथा नगर पालिकाओं का दौरा करके विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें ताकि शहरी नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर रोज 11:00 से 1:00 तक अधिकारी नागरिकों की समस्याएं सुनें। इस मौके पर विधायक ओमप्रकाश यादव, नांगल चौधरी की विधायक मंजू चौधरी, एसपी पूजा वशिष्ठ, जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार तथा नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी मौजूद रहे।

पैक्स का होगा विस्तार

Advertisement

मंत्री अरविंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को लगातार आगे बढ़ा रही है और प्रदेश के सभी पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण समिति) में कंप्यूटर का कार्य लगभग 70 फीसदी पूरा हो चुका है। नई सहकारिता नीति के तहत अब पैक्स को बड़े स्तर पर ले जाया जा रहा है। इस नीति के बाद पैक्स अब अपनी आय बढ़ाने और किसानों व आम जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर), जन औषधि केंद्र और पेट्रोल पंप भी स्थापित कर सकते हैं। यह कदम पैक्स को मजबूत बनाएगा।

Advertisement
×