मंत्री आरती राव ने सुनीं जन समस्याएं
रेवाड़ी, 30 अप्रैल (हप्र)
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बुधवार को रेवाड़ी स्थित अपने रामपुरा स्थित कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों की समस्याएं सुनीं। गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों ने बिजली कटौती, पेयजल आपूर्ति में कमी, तथा गांवों में नालियों की सफाई और जल निकासी जैसी समस्याओं को उनके समक्ष प्रमुखता से उठाया। कार्यक्रम में कोसली विधायक अनिल यादव डहीना भी उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों ने मौके पर ही कई समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस दौरान कोरियावास ग्राम पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल भी आरती राव से मिला और कोरियावास में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम के नाम पर रखने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि उनकी मांग को राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की भावनाओं का पूरा सम्मान करती है और विकास कार्यों में ऐतिहासिक योगदान देने वाले महापुरुषों को याद रखना आवश्यक है। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी, भाजपा नेता, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्य और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।