मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मारा पाली क्रशर जोन में छापा

कहा- गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को प्रदेश के खनन मंत्री कृष्णलाल पंंवार ने पाली क्रशर जोन में छापेमारी करते हुए।- हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 8 मई (हप्र)

पाली क्रशर जोन में बृहस्पतिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब हरियाणा के खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने क्रशर जोन में अचानक छापा मारा। मंत्री के इस अचानक छापेमारी का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में खनन संबंधी गतिविधियों की वास्तविक स्थिति की जांच करना तथा राज्य सरकार को संभावित राजस्व हानि से बचाना था।

Advertisement

जोन के एक क्रशर पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने लगभग एक घंटे तक जांच पड़ताल की। उन्होंने संबंधित दस्तावेजों, ट्रक लोडिंग डेटा, वजन रजिस्टर, चालान की प्रतियां और गेट एंट्री लॉग्स की जांच की। इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कहीं किसी स्तर पर अनियमितता तो नहीं बरती जा रही है। मंत्री पंवार को काफी समय से शिकायत मिल रही थी की कुछ लोग सरकार को लाखों का चूना लगाकर राजस्व को नुकसान पहुंच रहे हैं। हरियाणा सरकार का इरवन्ना 55 टन है। अगर इससे ज्यादा कोई लोडिंग करता है तो 4 से 5 लाख का चालान काट दिया जाता है, जबकि राजस्थान से आ रही गाड़ियों पर 70 से 80 टन पत्थर आ रहा है और बड़ी बात ये है कि क्रशर वाले 55 टन से ज्यादा पत्थर खरीद नहीं सकते तो गाड़ियों पर राजस्थान से आ रहे 70 तन से अधिक वजन की गाड़ियां कहां खाली हो रही है। 15 से 20 टन पत्थर कहां गायब हो जा रहा है। सरकार को लाखों करोड़ों का चूना कौन लग रहा है।

जिस पर खनन मंत्री से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे भी ऐसी शिकायतें मिली थी इसलिए मैं यहां फरीदाबाद क्रेशर जोन पर पहुंचा और इसकी जांच करवाई जाएगी ताकि सरकार को कोई भी राजस्व को नुकसान ना पहुंचा सका। इस मौके पर हेड ऑफिस पंचकूला से स्टेट जियोलॉजीस्ट दीपक हुड्डा और माइनिंग इंजीनियर संजय सभावाल, जिला खनन अधिकारी कमलेश बिडलान, आरटीए अधिकारी के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी व पाली चौकी पुलिस मौजूद रही।

Advertisement
Show comments