खनन विभाग ने 4 वाहनों के 16 लाख के चालान किये
जिला प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। डीसी ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में खनन विभाग की चैकिंग के दौरान चार वाहनों के 16 लाख रूपए के चालान काटे गए हैं। डीसी मुनीश शर्मा ने अधिकारियां एवं कर्मचारियों को लगातार चैकिंग के निर्देश दिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध माइनिंग की जा रही है तो खनन विभाग उस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए माइनिंग को बंद करवाए। खनन अधिकारी सांची ने बताया कि विभाग की टीम लगातार चैकिंग अभियान चला रही है और इसी दौरान टीम को चार वाहन अवैध तरीके से खनन करते मिले। इनमें से तीन वाहनों के पास ई-रवाना तो रोड बनाने वाले माल के थे और उनमें डस्ट भरी हुई मिली। एक वाहन में ई-रवाना से ज्यादा माल भरा हुआ मिला। इन चारों वाहनों के 16 लाख के चालान काटे गए हैं।