नूंह मंडी में रुकी बाजरे की खरीद, किसानों का फूटा गुस्सा
जजपा जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने सरकार को घेरा
जननायक जनता पार्टी (जजपा) के जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बुधवार को नूंह अनाज मंडी का दौरा कर किसानों, मजदूरों और आढ़तियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मंडी में न तो बैठने की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की सुविधा। सबसे बड़ी समस्या यह है कि सरकार द्वारा 24 सितंबर से बाजरे की खरीद शुरू करने की घोषणा के बावजूद अब तक खरीद नहीं हुई।
मार्केट कमेटी सचिव मनोज कुमार ने बताया कि मंडी में लाई जा रही फसल सरकारी मापदंडों पर खरी नहीं उतर रही, इसलिए खरीद रोकनी पड़ी है। उन्होंने जल्द वाटर कूलर लगाने का आश्वासन भी दिया। नासिर हुसैन ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान हितैषी होने का दावा करने वाली सरकार किसानों को बुनियादी सुविधाएं देने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि बारिश से पहले ही फसलें खराब हो चुकी हैं और अब खरीद न होने से किसान दोहरी मार झेल रहे हैं। उन्होंने सरकार से तुरंत खरीद शुरू करने और नुकसान का मुआवजा देने की मांग की।

