मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बारिश की भेंट चढ़ा मंडियों में पड़ा बाजरा, कपास

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भी सरकारी खरीद के इंतजार में मंडियों में पड़ा बाजरा व कपास की फसल बारिश की भेंट चढ़ गई हैं। जहां फसल की क्वालिटी पर असर पड़ा है वहीं किसानों की फसलों में नुकसान...
चरखी दादरी की अनाज मंडी में मंगलवार को बारिश की भेंट चढ़ी खुले में पड़ी बाजरा। -हप्र
Advertisement
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भी सरकारी खरीद के इंतजार में मंडियों में पड़ा बाजरा व कपास की फसल बारिश की भेंट चढ़ गई हैं। जहां फसल की क्वालिटी पर असर पड़ा है वहीं किसानों की फसलों में नुकसान की भी संभावना है। हालांकि मार्केट कमेटी का दावा है कि कपास की आने वाले तीन दिनों के दौरान सरकारी खरीद शुरू कर देंगे। वहीं बाजरा की क्वालिटी के सैंपल पास होने के बाद बाजरा की सरकारी खरीद शुरू होने की उम्मीद है।

 

Advertisement

बता दें कि बाजरा व कपास की सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से दादरी की मंडी में फसलों की ढेरियां लगी हुई हैं। मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट देने के बाद भी आढतियों द्वारा फसल ढकने के व्यापक प्रबंध नहीं करने से कपास व बाजरा की फसलें बारिश की भेंट चढ़ गई हैं। इसके कारण फसल की क्वालिटी पर भी खासा असर पड़ा है।

मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया कि कपास की सीसीआई द्वारा आगामी तीन दिनों में सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी। वहीं बाजरा खरीद के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं। सैंपल पास होने के बाद जल्द सरकारी खरीद होने की उम्मीद है।

 

Advertisement
Show comments