ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

छत से गिरकर प्रवासी मजदूर की मौत

झज्जर, 26 मई (हप्र) झज्जर जिले के गांव दादरी तोए की एक निर्माणाधीन कंपनी में एक मजदूर की छत से गिर कर मौत हो गई। निर्माणाधीन कम्पनी में रात के समय काम चल रहा था और उसी दौरान यह हादसा...
Advertisement

झज्जर, 26 मई (हप्र)

झज्जर जिले के गांव दादरी तोए की एक निर्माणाधीन कंपनी में एक मजदूर की छत से गिर कर मौत हो गई। निर्माणाधीन कम्पनी में रात के समय काम चल रहा था और उसी दौरान यह हादसा हो गया।

Advertisement

पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। यूपी के सहारनपुर जिले के निवासी 28 वर्षीय रणजीत की आंधी में छत से गिर कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात के समय में कंपनी में निर्माण का काम चल रहा था। अचानक रात के समय आई आंधी में मजदूर काम छोड़कर भागने लगे। उसी दौरान रणजीत भी उनके पीछे भागने लगा, इस बीच वह छत से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि यूपी के सहारनपुर जिले के निवासी 28 वर्षीय रणजीत दादरी तोए में निजी कंपनी में काम कर रहा था।

Advertisement